नई दिल्ली (Bharatjan): (CBSE 10th result 2020) सीबीएसई बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इससे पहेल केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, CBSE 10th result 2020 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड ने सूचना जारी की है कि रिजल्ट आज दोपहर के समय जारी किया जाएगा।
इस साल 10वीं CBSE बोर्ड की परीक्षा में करीब 16 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए। 10वीं कक्षा में 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि पिछले वर्ष 91.10 फीसदी बच्चे पास हुए थे। यानी पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष रिजल्ट में मामूली (0.36 फीसदी) बढ़ोतरी हुई हुई है।
इस बार फिर दसवीं में लड़कियों ने बाजी मारी है। कुल रिजल्ट में से 93.31% लड़कियां और 90.14% लड़के पास हुए हैं। केंद्रीय विद्यालयों का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। केवीएस में 99.23 फीसदी बच्चे पास हुए। रीजन वाइज रिजल्ट की बात करें तो त्रिवेंद्रम, चेन्नई, बेंगल्लुरु और पुणे चार शीर्ष क्षेत्र हैं। त्रिवेन्द्रम में 99.28, चेन्नई में 98.95, बेंगलूरु में 98.23, पुणे में 98.05 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।
वहीं देहरादून रीजन में 89.72% बच्चे पास हुए हैं। दून रीजन में उत्तराखंड के 13 जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश के आठ जनपदों के 1095 स्कूल शामिल हैं। जिनमें 984 निजी स्कूल और 111 केवि व जवाहर नवोदय विद्यालय आते हैं।
यहाँ चेक करें रिजल्ट
CBSE 10वीं कक्षा के रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर करें चेक:
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले इनने से किसी भी वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर CBSE बोर्ड रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें।
- 10वीं कक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और अन्य माँगी गई जानकारी भरें।
- सबमिट पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा।
वहीं 13 जुलाई को सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट के समय बसाइट में तकनीकी खामी आ गई थी, जिससे रिजल्ट आने के दो घंटे तक छात्र अपना रिजल्ट चेक नहीं कर पाए थे। ऐसे में अगर वेबसाइट पर रिजल्ट न दिख पा रहा हो तो रिजल्ट यहाँ देखें:
एप्स से देखें रिजल्ट
UMANG ऐप या digilocker एप्स डाउनलोड कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यहां मार्कशीट, सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
IVRS से जाने रिजल्ट
अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो 24300699 पर फोन करें। और अगर आप देश के अन्य हिस्से में रहते हैं तो 011-24300699 पर कॉल करें।
SMS से देखें रिजल्ट
मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें cbse10 और 7738299899 पर भेज दें।
जैसे आपका रोल नंबर 1234567890 है और एडमिट कार्ड आईडी नंबर 0123456789 है, तो आपको मैसेज करना होगा cbse10 1234567890 0123456789 और इसे 7738299899 पर भेज दें।
स्कूल से जाने रिजल्ट
स्टूडेंट्स अपने स्कूल से भी रिजल्ट के लिए संपर्क कर सकते हैं। हर स्कूल को उसके बच्चों के रिजल्ट की पूरी फाइल ईमेल की जाएगी।