ऊधमसिंह नगर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। देहरादून रीजन के 80,167 छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। देहरादून रीजन में कुल 89.72 प्रतिशत पास हुए हैं। वहीं उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर जिले के ऋषित अग्रवाल ने 99.6 प्रतिशत के साथ प्रदेशभर में टॉप किया है।
498 अंक लाने वाले ऋषित अग्रवाल इंजीनियर बनना चाहते हैं। ऋषित ने रोजाना स्कूल से आने के बाद चार से पांच घंटे पढ़ाई करना और सोशल मीडिया दूर रहना सफलता का मन्त्र बताया। अपनी कामयाबी का श्रेय ऋषित ने अपने माता-पिता को दिया है।
वहीं, दूसरे स्थान पर 497 अंकों के साथ चार छात्र-छात्राएं हैं। इनमें देहरादून की आस्था कंडवाल, नैनीताल की रितिका पैलीवाल और आर्यन भट्ट व ऊधमसिंह नगर के हर्षी सिंह हैं।
देहरादून रीजन में 89.72% बच्चे पास हुए हैं। दून रीजन में उत्तराखंड के 13 जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश के आठ जनपदों के 1095 स्कूल शामिल हैं। जिनमें 984 निजी स्कूल और 111 केवि व जवाहर नवोदय विद्यालय आते हैं।
देखें उत्तराखंड टॉपर्स की लिस्ट: