नई दिल्ली: जरा सोचिये लाइव शो के दौरान एंकर (news anchor) का दांत निकलकर हाथ में आ जाए तो क्या होगा। जी हाँ एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि, लाइव टीवी शो के दौरान न्यूज एंकर का दांत अचानक से बाहर गिर जाता है। इस बीच एंकर अपने एक हाथ से गिरते दांत को संभालती हैं और बिना चेहरे के हावभाव बदले अपना काम जारी रखती है। दिलचस्प बात ये है कि इस घटना का वीडियो उस महिला एंकर ने खुद शेयर किया और पूरी कहानी विस्तार से बताई।
यह न्यूज एंकर युक्रेन की है और उनका नाम मारीचका पडल्को (news anchor) है। मारीचका पडल्को ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से शेयर किया है। साथ ही लिखा कि 20 साल के बीच में ऐसा पहली बार मेरे साथ हुआ है। लाइव ब्रॉडकास्टिंग शानदार होती है क्योंकि इसमें हमेशा कुछ न कुछ अप्रत्याशित होता है। वहीं सोशल मीडिया पर लोग मारीचका की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
मारीचका लिखती हैं कि, जैसे ही मेरा दांत मुंह के बाहर गिरा, मेरे सहयोगी ने कहा कि आह… तुम्हारा दांत गिर गया। तभी मैंने हाथ लगाकर उसे नीचे गिरने से बचा लिया। लाइव के कारण मुझे शांत रहकर और बिना ओवर रिएक्ट करते हुए न्यूज पढ़ना था। फिर मैंने जैसे तैसे पूरे माहौल में खुद को संभाला और न्यूज पढ़ने लगी।
मारीचका पडल्को ने लिखा कि, मेरा दांत 10 साल पहले ही टूट गया था। मेरी बेटी ने एक मेटल घड़ी लहराते हुए गलती से उनके दांत पर मार दी थी। तब उन्होंने उस दांत का इलाज करवाया था। डेंटिस्ट ने कहा था कि ऐसे फल न खाऊं जिन्हें आगे के दांतों से काटने की जरूरत पड़ती है। लेकिन बाद में मैंने परहेज में थोड़ी लापरवाही की। ये सब उसी का नतीजा था।