देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद शासन ने पाबंदियों में छूट के दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसको लेकर नहीं एसओपी जारी कर दी गई है। यह आदेश 1 मार्च से अग्रिम आदेश व तक प्रभावी रहेंगे।
- नई SOP के अनुसार राज्य में स्विमिंग पुल/वाटर पार्क अपनी पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे।
- राजनैतिक रैली और धरना प्रदर्शन पर 10 मार्च तक पाबंदी रहेगी।
- राज्य के सभी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति पूरी क्षमता के साथ सुनिश्चित की जाएगी।
देखिए पूरी एसओपी:
GDE Error: Error retrieving file - if necessary turn off error checking (404:Not Found)