देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के साथ मेयर प्रत्याशी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने रेस कोर्स कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही जनसंपर्क अभियान के तहत मेयर प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल और उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा व वरिष्ठ नेताओं ने रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारे में लंगर चखा और साथ ही वार्डो में जनसंपर्क करते हुए अन्य वार्ड की जनता जनार्दन, मलिन बस्तियों के निवासियों से व्यक्तिगत संपर्क किया। साथ ही कांग्रेस को वोट देकर मेयर प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल एवं समस्त वार्डों में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी को वोट देकर विजयी बनाने का अनुरोध किया और सत्ता बदलने में सहयोग की अपील की। इसके आलावा वार्ड 20- रेस कोर्स पार्षद प्रत्याशी विरेंद्र सिंह, वार्ड 50 पार्षद प्रत्याशी महेंद्र सिंह रावत, वार्ड 58 कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी अजेंद्र गुसाई, वार्ड 81 कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी पुष्पा पवार, वार्ड 83 कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी नवीन रमोला के वार्डो में जनसंपर्क किया गया।