देहरादून: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान के तहत, जिसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, मदन लाल, दीप वोहरा व कांग्रेस मेयर प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल के साथ-साथ वार्ड 32- से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी कोमल वोहरा व वार्ड 35 – श्री देव सुमन नगर से कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी संगीता गुप्ता के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। साथ ही वरिष्ठजनों द्वारा स्थानीय निवासियों से व्यक्तिगत संपर्क व भेंट कर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल एवं समस्त वार्डों में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशीयों को वोट देकर विजयी बनाने और देहरादून को भ्रष्टाचार रहित बेहतर शहर बनाने हेतु सहयोग की अपील की गई।