posted on : सितंबर 26, 2020 9:45 pm
देहरादून: उत्तराखंड में एक और कोरोना संक्रमित मामला सामने आया है। जिससे आज कुल 3 कोरोना मरीज पाए गए हैं। इसके बाद से अब प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 51 तक जा पहुंचा है। एम्स ऋषिकेश के यूरोलॉजी आईपीडी में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर और दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती प्रसूता महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, तीसरा संक्रमित मरीज पॉजिटिव महिला का पति बताया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, दो मामले देहरादून में सामने आए, जिनमें एक 25 अप्रैल की देर रात और दूसरा 26 अप्रैल की देर शाम का है। दोनों ही रिपोर्ट दून मेडिकल काॅलेज लैब से पाॅजिटिव आये हैं। जबकि एक अन्य मामला ऋषिकेश एम्स से पाॅजिटिव पाया गया है।