चमोली: श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट इस साल 10 अक्टूबर 2021 को पूर्ण विधि विधान के साथ बंद कर दिए जाएंगे। गुरूद्वारा श्री हेमकुण्ड साहिब मैनेजमैन्ट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्र जीत सिंह बिन्द्रा ने बताया कि, मौसम एवं यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत ट्रस्ट द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते इस बार हेमकुण्ड साहिब के यात्रा 18 सितम्बर 2021 को प्रारंभ हुई थी। इस वर्ष करीब 5 हजार श्रद्धालू श्री हेमकुण्ड साहिब के दर्शन कर चुके हैं और अभी भी पंजीकरण हो रहा है। उन्होंने श्री हेमकुंड साहिब पावन धाम के दर्शनों की अभिलाषा रखे हुए सभी श्रद्वालुओं से अपील की है कि, वे अपनी यात्रा की योजना 10 अक्टूबर तक ही रखे व दर्शन करके गुरूघर की खुशियां प्राप्त करें।