No Result
View All Result
देहरादून: संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण और वर्तमान अध्यक्ष मीनाक्षी ममगाई ने आज संयुक्त रूप से महानिदेशक कार्यालय में नव नियुक्त स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तारा आर्य से भेंट कर उनका स्वागत एवं बधाई दी। इस दौरान संगठन द्वारा नर्सिंग भर्ती में आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग की गई कि, 1455 नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती में किसी भी नवनियुक्ति नर्सिंग अधिकारी को अनापत्ति प्रमाणपत्र ना जारी किया जाय, जिससे प्रदेश के नर्सिंग बेरोजगारों को अधिक से अधिक संख्या में राजकीय सेवा में आने का अवसर मिल सके। पूर्व अध्यक्ष बिजल्वाण द्वारा जल्द से जल्द स्थानांतरण सूची और पदोन्नति का मामला भी उठाया गया। जिस पर महानिदेशक द्वारा जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। सभी संगठनों से यह अपील की है कि, पुष्पगुच्छ के स्थान पर आप सभी फलदार, छायादार और औषधीय पौधे ही भेट करे और जहां भी आप का कार्यक्षेत्र है वहां पर अधिक से अधिक संख्या में पौधा रोपण का कार्य करे।ज्ञापन देने वालों में संगठन के मीडिया प्रभारी महिपाल सिंह, रवि सिंह रावत, अंकित भट्ट, शैलेश राणा, मोनिका रावत, शीतल नेगी, आरती भट्ट, स्वाति गोदियाल, संगीता, प्रभा, मोनिका, एकता, विनोद, गजेंद्र, गिरीश, योगेश, पंकज, प्रमोद, मनमोहन, अभिलाषा,हेमा, अमिता, अल्का, नीतू आदि उपस्थित रहे।
No Result
View All Result