January 22, 2026

एसएसपी ने देर रात्रि डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को स्वयं चाय वितरित कर उनके साथ ड्यूटी कर किया उत्साहवर्धन

देहरादून: पर्यटकों की सुविधा व आमजन के सुगम आवागमन हेतु रात्रि में लगी ड्युटियों के मध्य एसएसपी देहरादून स्वयं मौजूद रहे। सभी कर्मचारियों के लिए सुनिश्चित करते हुए कि, सर्द मौसम के दृष्टिगत सभी को चाय व सूक्ष्म जलपान मिले। इसके लिए प्रतिसार निरीक्षक देहरादून को निर्देशित कर सभी प्वाइंटों पर चाय वितरित की गई व एसएसपी देहरादून द्वारा सुनिश्चित किया गया कि, सभी पुलिसकर्मियों को सर्द मौसम में चाय व सूक्ष्म जलपान मिले। घंटाघर पर एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिसकर्मियों को स्वयं चाय वितरित कर उनके साथ ड्यूटी कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।

You may have missed