• भारत में बी-एसयूवी सेगमेंट** में लॉन्च किया गया अपनी तरह का पहला 10 साल का एक्सटेंडेड वारंटी प्लान, ग्राहक सेगमेंट में पहली बार 3+7 साल के वारंटी प्लान समेत कई तरह के एक्सटेंडेड वारंटी प्लान में से अपने लिए सर्वश्रेष्ठ प्लान चुन सकेंगे।
• एक्सटेंडेड वारंटी प्लान से 10 साल तक ड्राइविंग कॉन्फिडेंस एवं प्रोटेक्शन मिल सकेगा, इसमें 10 साल/2 लाख किलोमीटर का प्लान मात्र 22 पैसे प्रति किलोमीटर या 12 रुपये प्रति दिन के खर्च पर उपलब्ध होगा।
• 7 साल तक कम्प्रेहेंसिव प्रोटेक्शन और 8वें, 9वें व 10वें साल में इंजन एवं ट्रांसमिशन कवरेज मिलेगी।
• 10 साल का एक्सटेंडेड वारंटी प्लान सिर्फ 3 साल के स्टैंडर्ड वारंटी प्लान वाले वाहन के साथ मिलेगा, जिसकी शुरुआत अक्टूबर, 2024 में लॉन्च की गई नई निसान मैग्नाइट के साथ हुई थी।
• ग्राहकों की जरूरत एवं प्राथमिकता के आधार ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी देते हुए एक्सटेंडेड वारंटी प्लान में 3+4, 3+3, 3+2 और 3+1 साल के विकल्प भी दिए गए हैं।
• यह प्लान केवल नई निसान मैग्नाइट के लिए उपलब्ध है, जो एओपी (एडल्ट ऑक्युपेंट सेफ्टी) में परफेक्ट 5-स्टार रेटिंग के साथ ओवरऑल पैसेंजर सेफ्टी के मामले में जीएनसीएपी 5-स्टार रेटिंग के साथ भारत की सबसे सुरक्षित बी-एसयूवी में शुमार हो गई है।
• नए वाहन की खरीद के साथ निसान फाइनेंस के माध्यम से एक्सटेंडेड वारंटी को आसानी से खरीदा जा सकेगा, जिससे ग्राहकों को सुगम एवं सुविधाजनक ऑनरशिप एक्सपीरियंस मिलेगा।
देहरादून: निसान मोटर इंडिया ने आज नई निसान मैग्नाइट के लिए अपनी तरह का पहला 10 साल का एक्सटेंडेड वारंटी प्लान लॉन्च किया। यह सेगमेंट में अपनी तरह का पहला प्लान है, जो गुणवत्ता, भरोसे और मन के सुकून को लेकर ब्रांड की लॉन्ग-टर्म कमिटमेंट (प्रतिबद्धता) को दर्शाता है। एओपी (एडल्ट ऑक्युपेंट सेफ्टी) में परफेक्ट 5-स्टार रेटिंग के साथ ओवरऑल पैसेंजर सेफ्टी में नई निसान मैग्नाइट को 5-स्टार रेटिंग मिलने की सफलता के बाद कंपनी ने इस एक्सटेंडेड प्लान का एलान किया है।
इसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ 10 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी का फ्लेक्सिबल प्लान मिलेगा, जिससे पूरे 10 साल तक ड्राइविंग कॉन्फिडेंस और प्रोटेक्शन सुनिश्चित होगा। इस प्लान में 10 साल/2 लाख किलोमीटर तक के लिए 22 पैसे प्रति किलोमीटर या 12 रुपये प्रति दिन के किफायती दाम पर सुरक्षा मिल सकेगी।
इस 10 साल के एक्सटेंडेड वारंटी प्लान को ग्राहकों को ज्यादा आत्मविश्वास और मन का सुकून देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह निसान के कस्टमर सर्विस प्रॉमिस का हिस्सा है, जिसमें मूल्य एवं भरोसे के साथ सर्विस प्रदान की जाती है और इसका लक्ष्य निसान के ग्राहकों के लिए सतत भविष्य सुनिश्चित करना है। यह जापानी डीएनए, गुणवत्ता मानकों, मजबूत भरोसे और प्रीमियम क्राफ्टमैनशिप व टेक्नोलॉजी के निसान के वैश्विक वादे को मजबूती देने वाला कदम है।
निसान के 10 साल के एक्सटेंडेड वारंटी प्लान के साथ ग्राहकों को 10 साल मन का पूरा सुकून मिलेगा। कम्प्रेहेंसिव कवरेज के तहत देशभर में निसान के किसी भी ऑथराइज्ड सर्विस वर्कशॉप पर कैशलेस रिपेयर की सुविधा मिलेगी, जिसमें क्लेम की संख्या या वैल्यू की कोई सीमा नहीं होगी। इससे किसी अनचाही रिपेयर की लागत से बचत होगी, साथ ही जेनुइन निसान स्पेयर पार्ट्स के साथ हाई-क्वालिटी सर्विस भी सुनिश्चित होगी। इसके अतिरिक्त, एक्सटेंडेड वारंटी को नए वाहन की खरीद के साथ निसान फाइनेंस के माध्यम से आसानी से फाइनेंस कराया जा सकेगा। इससे ग्राहकों के लिए सुगम एवं सुविधाजनक ऑनरशिप एक्सपीरियंस सुनिश्चित होगा।
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘नई निसान मैग्नाइट भारतीय ग्राहकों के लिए क्वालिटी, रिलायबिलिटी, सेफ्टी और लॉन्ग-टर्म वैल्यू का प्रतीक बनकर सामने आई है और हमें गर्व है कि प्रतिष्ठित ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ यह भारत की सबसे सुरक्षित बी-एसयूवी में शुमार हो गई है। 10 साल के एक्सटेंडेड वारंटी प्लान के साथ हम सामान्य से आगे बढ़ते हुए 10 साल तक बिना किसी चिंता के ऑनरशिप प्रदान करने के अपने वादे को पूरा कर रहे हैं। इस पहल से ग्राहक कोई समझौता किए बिना निसान की प्रमाणित गुणवत्ता, इंजीनियरिंग एवं सर्विस एक्सीलेंस की मदद से आजादी के साथ अपनी नई निसान मैग्नाइट की ऑनरशिप का आनंद ले सकेंगे। हम चाहते हैं कि नई निसान मैग्नाइट के साथ हमारे ग्राहक बस सफर में सुखद यादें बनाएं, बाकी बातों का ध्यान हम रखेंगे।’
अपनी अपील को और मजबूती देते हुए नई निसान मैग्नाइट को हाल में ही ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से ओवरऑल पैसेंजर सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग मिली है। इस रेटिंग के साथ यह भारत और दक्षिण अफ्रीका की सबसे सुरक्षित कारों में शुमार हो गई है। उन्नत सीएमएफ-ए+प्लेटफॉर्म पर तैयार नई निसान मैग्नाइट को अक्टूबर, 2024 में लॉन्च किया गया था। इसमें 6 एयरबैग, 67 प्रतिशत हाई टेंसाइल स्ट्रेंथ स्टील (>440 एमपीए) के प्रयोग से ज्यादा मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर, एबीएस + ईबीडी, ईएससी, टीसीएस, एचएसए, ब्रेक असिस्ट, टीपीएमएस समेत 40 से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
निसान मोटर इंडिया ने हाल ही में अपना बहुप्रतीक्षित न्यू निसान मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया है। यह इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का लोकप्रिय स्ट्राइकिंग व प्रीमियम ब्लैक थीम वाला वैरिएंट है। 8.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत के साथ कूरो स्पेशल एडिशन में बोल्डेस्ट ब्लैक फिलॉसफी का प्रयोग किया गया है, जिसमें बोल्ड स्टाइलिंग को ब्लेंड किया गया है। इसमें खूबसूरत इंटीरियर ब्लैक थीम और जापान से प्रेरित डिजाइन की खूबियां समाहित हैं।
बोल्ड एवं स्टाइलिश डिजाइन व रोड प्रजेंस, 20 से ज्यादा फर्स्ट एवं बेस्ट-इन सेगमेंट फीचर्स, 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स नई निसान मैग्नाइट एसयूवी को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबकी पसंद बना देते हैं। अपनी बोल्ड रोड प्रजेंस, प्रीमियम फीचर्स और बढ़ती ग्लोबल पहुंच के साथ नई निसान मैग्नाइट इस समय राइट हैंड ड्राइव और लेफ्ट हैंड ड्राइव बाजारों समेत 65 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है।
10 साल के एक्सटेंडेड वारंटी प्लान का विवरण
एक्सटेंडेड वारंटी कवरेज: निसान एक्सटेंडेड वारंटी प्लान एक पेड प्रोग्राम है, जिसमें ग्राहकों को उनकी जरूरत के हिसाब से बनाए गए विकल्पों में से कवरेज चुनने की सहूलियत मिलेगी। स्टैंडर्ड वारंटी में 3 साल/1 लाख किलोमीटर का वारंटी कवर होगा, वहीं एक्सटेंडेड वारंटी में 10 साल/2 लाख किलोमीटर तक का वारंटी कवर मिल सकेगा।
ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से 3+4, 3+3, 3+2 और 3+1 जैसे अन्य वारंटी प्लान भी चुन सकते हैं, जिससे पूरी सुरक्षा एवं मन का सुकून सुनिश्चित होगा। एक्सटेंडेड वारंटी प्लान को शोरूम से नई गाड़ी खरीदते समय उसके साथ ही खरीदा जा सकता है।
इस प्लान में पार्ट्स, रिपेयर एवं अन्य संबंधित खर्चों पर व्यापक कवरेज मिलेगी, जिससे निसान के नए वाहन के साथ मिलने वाली वारंटी जैसी की सुरक्षा मिल सकेगी। इससे सुनिश्चित होगा कि आगे के समय में भी वाहन पूरी तरह से सुरक्षित रहे।
पात्रता एवं शर्तें: 10 साल का एक्सटेंडेड वारंटी प्लान केवल निजी तौर पर खरीदी गई नई निसान मैग्नाइट के साथ निम्नलिखित नियम व शर्तों के साथ उपलब्ध होगा:
• ग्राहक एक्सटेंडेड वारंटी प्लान के विभिन्न विकल्पों में से चुन सकेंगे, जिसमें 3+7, 3+4, 3+3, 3+2 और 3+1 साल के विकल्प शामिल हैं।
• 10 साल का एक्सटेंडेड वारंटी प्लान सिर्फ ऐसे वाहनों के साथ ही मिलेगा, जिनके साथ 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी होगी, जिसकी शुरुआत नई निसान मैग्नाइट के साथ हुई है।
• नई निसान मैग्नाइट के ऐसे सभी ग्राहक जो अभी स्टैंडर्ड वारंटी अवधि में हैं और जिन्होंने पहले एक्सटेंडेड वारंटी नहीं ली है, वे भी 10 साल का एक्सटेंडेड वारंटी प्लान खरीद सकते हैं।
• 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी निसान मैग्नाइट के पुराने संस्करण पर उपलब्ध नहीं होगी, जिसे अक्टूबर, 2024 से पहले खरीदा गया था और जिसके साथ 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी थी।
• प्लान खरीदने के समय नई निसान मैग्नाइट की स्टैंडर्ड वारंटी कवरेज शेष होनी चाहिए, इसके अलावा नए प्लान के लिए कोई शर्त नहीं है।
• एक्सटेंडेड वारंटी में स्टैंडर्ड वारंटी के बाद 7 साल तक की कवरेज मिलेगी, जिससे नियम एवं शर्तों के तहत सभी तरह के मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल फेल्योर की स्थिति में या डिफेक्ट की स्थिति में सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
• एक्सटेंडेड वारंटी प्लान के तहत 8वें, 9वें और 10वें साल में इंजन व ट्रांसमिशन कवरेज मिलेगी, जिससे ग्राहकों को लंबे समय तक मन का सुकून मिल सकेगा।
• ग्राहकों के पास स्टैंडर्ड ओईएम वारंटी खत्म होने से पहले किसी भी अधिकृत डीलर के पास से व्हीकल की नॉर्मल लाइफसाइकिल के दौरान इस प्लान को खरीदने का विकल्प होगा।
• स्टैंडर्ड ओईएम वारंटी खत्म होने के तुरंत बाद से एक्सटेंडेड वारंटी के तहत कवरेज मिलने लगेगी।
• 10 साल का एक्सटेंडेड वारंटी प्लान केवल अधिकृत निसान डीलर से ही खरीदा जा सकेगा।