देहरादून: राजधानी दून में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां सड़क पार करते समय एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बुजुर्ग समेत बाइक सवार दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक कॉलेज के छात्र थे। हादसे का यह वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
पुलिस के अनुसार, कोतवाली पटेलनगर के अंतर्गत आज रविवार सुबह 6:05 बजे सूचना मिली कि शनि मंदिर जीएमएस रोड़ पर सड़क दुर्घटना हुई है। जिसमें बाईक चालक गौतम द्वारा सड़क पार करने वाले एक व्यक्ति रघुवीर ठाकुर को KTM बाइक से टक्कर मारी गयी है, जब वह ISBT से बल्लुपुर जा रहे थे। सूचना पर तुरंत पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
मौके पर जाकर पता चला कि, इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने उपचार के दौराने दम तोड दिया। अभी शवों को दून अस्पताल मोर्चरी में रखा गया है, इनके मिजोरम निवासी मृतकों के परिचित मौजूद है। अन्य के परिजनों को सूचना भिजवाई जा रही है। साथ ही पंचायतनामा की कारवाई की जा रही है।
दुर्घटना में तीनों मृतको का विवरण:
- रघुवीर ठाकुर (उम्र 65 वर्ष) पुत्र स्व० लालसर ठाकुर, निवासी निरंजनपुर चक्की टोला, मूल पता -बिहार (सड़क पार करने वाला व्यक्ति)।
बाईक सवार दो युवक
- गौतम (उम्र 22 वर्ष ) पुत्र सिद्दोदन चकमा, निवासी कमला नगर 2, मिजोरम। (बाईक चालक व सवार
- (दून पीजी में बीएससी का छात्र)।
- नियोन चकमा (उम्र 20 वर्ष) पुत्र नामालूम, निवासी कमला नगर थाना चौंगटे मिजोरम (हिमगिरी कॉलेज सेलाकुई का छात्र)।