ऊधमसिंह नगर: कोरोना महामारी के कारण उत्तराखंड में करीब 10 महीने से बंद चल रहे स्कूलों के ताले आठ फरवरी से खुल जाएंगे। सरकार ने कक्षा छह से 12वीं तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को खोलने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। विद्यालय शिक्षा विभाग स्कूलों के खुलने को लेकर अलग से मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करेगा।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि कैबिनेट ने आठ फरवरी से कक्षा छह से 11वीं तक की कक्षाएं भी शुरू करने का निर्णय लिया है। इस दौरान ट्यूशन फीस के अलावा कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही सभी विद्यालयों को कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण व अनिवार्य पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
रविवार को बाजपुर दौरे पर पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविद पांडेय ने पत्रकारवार्ता में कहा कि कोविड-19 से हर क्षेत्र में नुकसान हुआ है। अब 10 व 12वीं के बाद छठीं से 11वीं तक की कक्षाएं भी संचालित कराई जा रही हैं। सभी सरकारी व निजी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी विद्यालय ट्यूशन फीस के अतिरिक्त किसी प्रकार का शुल्क अभिभावकों से नहीं वसूलेगा। यदि इस तरह की कोई शिकायत सामने आती है तो संबंधित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कोरोनाकाल के चलते जो शिक्षण कार्य में नुकसान हुआ है उसकी शीघ्र भरपाई करने के प्रयास किए जा रहे हैं।