विकासनगर: उत्तराखंड में देहरादून जिले के चकराता में हुए दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने दुःख जताया है। इस हादसे में वाहन सवार 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 02 लोग घायल हो गए। हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतक आश्रितों को 50-50 हजार रुपए एवं गंभीर रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से देने के निर्देश दिए हैं। वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मृतकों के आश्रितों को एक लाख और घायलों को 50 हजार का मुआवजा देने की बात कही है।
वहीं राष्ट्रपति ने भी घटना पर दुःख जताया है।
बता दें कि, चकराता के भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रही बोलेरो रविवार सुबह बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से आगे अनियंत्रित हो गई और 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। वाहन में 15 लोग सवार थे। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है और 02 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।
वहीं हादसे पर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि, जो वाहन हादसे का शिकार हुआ, वह बोलेरो था। जिसमें 15 सवारियां सवार थीं। जबकि बोलेरो के पास 09 सवारियों की क्षमता होती है। इसकी गंभीरता से जांच कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि रोज वाहन चलाने वाला ड्राइवर नहीं था तो मालिक ने ही स्टेयरिंग थाम ली थी। इसके बाद जैसे ही गाड़ी 100 मीटर आगे बढ़ी तो आगे दुर्घटना हो गई।
मृतकों के नाम:
• ईशा चौहान (18 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
• रेखा चौहान (30 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
• तानिया (11 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
• मातवर सिंह(48 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
• काजल (15 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
• जयपाल (40 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
• साधूराम (60 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
• अंजलि (13 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
• दान सिंह (60 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
• रतन सिंह (50 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
• नरेंद्र सिंह (35 वर्षीय), निवासी बायला गांव, चकराता
• जीतूराम (34 वर्षीय), निवासी- मलेथा गांव, चकराता
• हरिराम (52 वर्षीय), निवासी- खंडकाह गांव, जिला सिरमौर हिमाचल
घायलों के नाम:
• रितिक (6 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
• गजेंद्र तोमर (29 वर्षीय), निवासी- पिंगुवा गांव, चकराता