श्रीनगर: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं. अब टिहरी जनपद के देवप्रयाग में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में एक महिला की जान चली गई. वहीं मृतक महिला का पति और 17 वर्षीय बेटा घायल हो गए, जिनका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि, कार चलाने के दौरान चालक को नींद आने के कारण ये हादसा हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय भूपेंद्र सिंह अपनी पत्नी नीतू देवी (38) और 17 वर्षीय बेटे आयुष के साथ चमोली से देहरादून के लिए जा रहे थे. ये चमोली से सुबह चार बजे चले थे. भूपेंद्र सिंह नौटी गांव के रहने वाले हैं. उनका देहरादून में मकान बना था और यह सभी लोग मकान के गृह प्रवेश में जा रहे थे.
इस दौरान उनकी स्विफ्ट कार (UK 11 7392) देवप्रयाग से आगे सैनिक होटल के समीप हादसे का शिकार हो गई. कार के गहरी खाई में गिरने से तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में ही सभी को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड दिया. कार 40 वर्षीय भूपेंद्र सिंह चला रहे थे.