देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,439 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 13 संक्रमितों की मौत हुई है। इनमें से 4 मरीजों की मौत महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में, दो एम्स ऋषिकेश में, एक गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज देहरादून, कैलाश हॉस्पिटल देहरादून, हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून, सुभारती हॉस्पिटल देहरादून, बीसी जोशी हॉस्पिटल नैनीताल और विनय विशाल हेल्थ केयर रुड़की में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
जबकि पिछले 24 घंटों में 3,999 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस समय प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 31,221 तक पहुंच गई है। प्रदेश में इस महीने अब तक 67 हजार 614 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 34 हजार 270 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि 96 लोगों की जान जा चुकी है।
आज जिलेवार आंकड़े:
अल्मोड़ा 195
बागेश्वर 52
चमोली 196
चम्पावत 33
देहरादून 621
हरिद्वार 305
नैनीताल 250
पौड़ी 209
पिथौरागढ़ 23
रुद्रप्रयाग 87
टिहरी 63
उधमसिंह नगर 311
उत्तरकाशी 94
इस समय सबसे ज्यादा सक्रिय मामले देहरादून में है। देहरादून में कोरोना के 14,123 सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
देखिए विस्तृत रिपोर्ट: