देहरादून: उत्तराखंड में कोविड मरीजों की मौतों का सिलसिला जारी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में इस साल एक जनवरी से अभी तक 128 लोगों की मौत हुई है।
प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 1200 नए कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव कोरोना केसों की संख्या 29,428 हो गई है। वहीं आज 2499 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
आज जिलेवार आंकड़े:
- देहरादून368
- हरिद्वार160
- पौड़ी34
- उत्तरकाशी45
- टिहरी10
- बागेश्वर17
- नैनीताल210
- अल्मोड़ा25
- पिथौरागढ़07
- उधमसिंह नगर211
- रुद्रप्रयाग35
- चंपावत67
- चमोली11
देखिए विस्तृत रिपोर्ट: