खेल डेस्क भारतजन: ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। इस तरह पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं न्यूजीलैंड ने पिछले 6 वर्षों में तीसरी बार ICC टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में मात खाई है। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप-2015 में ऑस्ट्रेलिया और वनडे वर्ल्ड कप-2019 में इंग्लैंड ने उसे फाइनल में हराया था।
T20-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 4 विकेट पर 172 रन पर रोक दिया। इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में केवल 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली बार आईसीसी टी20 विश्व कप जीती है। इस फाइनल मैच में मिचेल मार्श (नॉट आउट 77) और डेविड वॉर्नर (53) की शानदार पारी रही।ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने 50 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के लगाए। वॉर्नर ने 38 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के लगाए।
वहीं इससे पहले, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की 48 गेंद में 85 रन की पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप के फाइनल में 4 विकेट पर 172 रन बनाये। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई न्यूजीलैंड टीम पहले दस ओवर में रन बनाने के लिये जूझती नजर आई। मार्टिन गुप्टिल ने 35 गेंद में 28 रन बनाए। इसके बाद विलियमसन ने 48 गेंद में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 85 रन बनाकर पारी का नक्शा बदल दिया। न्यूजीलैंड ने आखिरी दस ओवरों में 115 रन बनाकर फाइनल मुकाबले को रोमांचक बनाने की नींव रख दी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।