देहरादून: कांग्रेस जनसंपर्क अभियान में मेयर प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल ने आज वार्ड 80 में पार्षद प्रत्याशी अर्चना कपूर के समर्थन में जनसभा में पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विरेंद्र रावत ने शिरकत की। इस दौरान आम जनमानस से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की। पूर्व सीएम हरीश रावत ने जनता से अपील की कि, वो एक युवा आंदोलनकारी, साफ छवि के व्यक्ति को अपना मेयर चुने व वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाए और देहरादून के विकास में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह, अनूप कपूर, मदन लाल, नवनीत सती, अभिनव थापर, आदर्श सूद आदि उपस्थित रहे।