काशीपुर: उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) की बची हुई परीक्षाओं की तिथि जल्द घोषित की जायेंगी। 25 जून से पहले हाईस्कूल व इंटर बोर्ड की शेष परीक्षाएं संपन्न हो जायेंगी। इसका सुझाव उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बैठक में दिया गया है। बोर्ड के सभी सदस्य व अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
आज उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से सुरक्षा के दृष्टिगत पूर्ण सावधानी सहित उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की समीक्षा बैठक ली। बैठक में, गत 3 वर्षों में परिषदीय वित्तीय व्यवस्था, बोर्ड कार्यालय में अधिकारियों द्वारा गत 3 वर्षों में संपादित किए गए कार्यों और परिषद में सुधार संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिर 60 कोरोना पॉजिटिव, कुल 1145, 10 मौत
शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने सम्पूर्ण प्रदेश में समाजिक दूरी का अनुपालन कराते हुये माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की शेष परीक्षाओं को शीघ्र कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। कोरोना वायरस से सुरक्षा व बचाव हेतु जिन विद्यालयों को क्वॉरेंटाइन केंद्र बनाया गया था, उन समस्त विद्यालयों में शेष बोर्ड परीक्षाओं को कराने से पूर्व, पूर्ण रूप से सैनिटाइज करवाने हेतु निर्देशित किया।
ये भी पढ़ें: ग्राम प्रधानों को मिलेंगे 10-10 हजार, पहली किस्त 5 हजार जारी
बैठक में 25 जून से पहले हाईस्कूल व इंटर बोर्ड (Uttarakhand Board) की शेष परीक्षाएं संपन्न कराने का सुझाव दिया गया है। परीक्षा कार्यक्रम की एक-दो दिन में घोषणा हो जाएगी। बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि, हाईस्कूल और इंटर कक्षा की जो परीक्षाएं अधूरी रह गई हैं वे परीक्षाएं 25 जून से पहले कराई जाएंगी। इसके लिए सभी तैयारियां आरंभ करने का निर्देश दिया जा चुका है।
वहीं जिन विषयों की परीक्षाएं पूर्व में हो गई हैं, उनकी कॉपियों का भी शीघ्र मूल्यांकन कराया जाएगा। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है। बोर्ड परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। बच्चों के कक्षाओं में जाने से पहले गेट पर ही सैनिटाइज की व्यवस्था होगी। बच्चों को मास्क लगाकर परीक्षा देने आना होगा। एक पाली में हाईस्कल और दूसरी पाली में इंटर की परीक्षाएं होंगी। उन्होंने ने कहा कि परीक्षाएं कराने के लिए धन की कोई कमी नहीं आएगी। एक करोड़ का बजट पास किया गया है।
बैठक में शिक्षा निदेशक माध्यमिक आरके कुंवर, बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी, अपर सचिव ब्रजमोहन रावत, संयुक्त सचिव केके वाष्णेय, जनसंपर्क अधिकारी एसपीएस नेगी, अपर सचिव नवीन पाठक, मुख्य शिक्षाधिकारी आरसी आर्या, बीईओ आरएस नेगी, एबीईओ गीतिका जोशी आदि मौजूद रहे।