देहरादून: राजधानी देहरादून के चिकित्सालय में मां की ममता और इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां शौचालय में एक नवजात शिशु का शव मिला है। सफाई कर्मचारी द्वारा सफाई करने के दौरान बदबू आने पर इस मामले का पता चला। फिलहाल पुलिस इस शर्मशार करने वाली घटना की जाँच में जुटी है।
आज शुक्रवार को कोतवाली डालनवाला पर राजकीय कोरोनेशन जिला चिकित्सालय देहरादून से शौचालय के सिस्टन से एक नवजात शिशु का शव मिलने की सूचना/मैमो प्राप्त हुया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक डालनवाला मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे। जहां पर ज्ञात हुआ कि, ANC वॉर्ड के शौचालय में बदबू आने पर सफाई कर्मचारी ने शौचालय का सिस्टन चैक किया तो उसमें से एक नवजात शिशु का शव मिला।
मौके पर पंचायतनामा की कार्यवाही की गयी। शव अज्ञात शिशु का है, जिसको शिनाख्त के लिए चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया है। शिनाख्त के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद मामले में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल घटना की जाँच जारी है।