टिहरी: उत्तराखंड में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार पत्थरों से टकराते हुए खाई में गिरी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार 05 लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वाहन सवार श्रीनगर से ऋषिकेश की तरफ आ रहे थे। चालक के अलावा अन्य मृत चार लोग रिश्तेदार थे और पौड़ी जिले के अरकणी गांव में किसी परिजन की अंत्येष्टि के बाद लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवप्रयाग के साकणीधार के समीप एक कार खाई में गिर गई। जिसमें सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची व राहत बचाव कार्य शुरू किया। घटना रविवार दोपहर तकरीबन तीन बजे की है। मृतकों में अजीत निवासी तमसपुर झज्जर हरियाणा (कार चालक), धीरज सिंह रावत निवासी आर्कणी पौड़ी गढ़वाल, संजीव कुमार भंडारी निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश, पवन सिंह भंडारी गुड़गांव, योगेंद्र सिंह भंडारी निवासी इंद्रपुरम गाजियाबाद शामिल हैं।
चारों अलग-अलग जगहों पर नौकरी करते थे। गांव में किसी की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए चारों लोगों ने गुरुग्राम से कार बुक की और रास्ते में से एक-दूसरे को बैठाते गए। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया स्टेरिंग लॉक होने से हादसा होना लग रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे में मृत होमगार्ड जवान धीरज की ड्यूटी इन दिनों हरिद्वार कुंभ में लगी हुई थी और उसे कल हरिद्वार लौटना था।
उत्तराखंड समेत सभी न्यूज पाने के लिए जॉइन करें हमारा व्हाट्सएप (WhatsApp) ग्रुप, लिंक पर क्लिक करें.. Bharatjan News Whatsapp Group Link