हल्द्वानी: उत्तराखंड सरकार की ओर से अंतरराज्यीय परिवहन शुरू करने के लिए जारी एसओपी के बाद रोडवेज ने बुधवार से सेवाएं शुरू कर दी है। रोडवेज ने दिल्ली मार्ग के साथ उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़ और पंजाब के लिए बस संचालन शुरू करने की बात कही है। सार्वजनिक यात्री वाहनों में जून में बढ़ाया गया दोगुना किराया का फैसला भी वापस ले लिया है। साथ ही वाहनों में सीटिंग क्षमता के हिसाब से यात्री बैठ सकेंगे और बसों में स्टैंडिंग यात्री ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड से बस सेवा शुरू, सभी वाहनों में बैठेंगी पूरी सवारी, बढ़ा किराया वापस
वहीं उत्तराखंड रोडवेज की बसों का संचालन बुधवार से दिल्ली के लिए शुरू हो गया। पहली बस सुबह छह बजे हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से दिल्ली के लिए निकली। पहली बस में ही यात्रियों की अच्छी खासी तादाद दिखी। यात्रा के दौरान गाइडलाइन के अनुसार यात्री मास्क पहने नजर आया। सामान्य बसों में हल्द्वानी से दिल्ली का किराया 365 रुपये होगा। दिल्ली आइएसबीटी बंद होने की वजह से यात्री फ़िलहाल कौशांबी स्टेशन पर ही उतरेंगे।
उत्तराखंड: बढा रोडवेज बसों का समय, अब देर रात भी घर पहुंच सकेंगे मुसाफिर
नैनीताल रीजन के अलग-अलग डिपो से 29 बसें पहले दिन दिल्ली को रवाना होंगी। फिलहाल वॉल्वो और सेमी डिलक्स बसों का संचालन नहीं किया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रूट पर निकलने व वापसी में गाड़ियों को सैनिटाइज किया जाएगा। जारी एसओपी में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मास्क और सैनिटाइजेशन को अनिवार्य किया गया है।