• About us
  • Advertise With us
  • Contact Us
Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar
  • होम
  • देश
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तरप्रदेश
  • अपराध
  • राजनीति
  • शिक्षा एवं रोजगार
  • तकनीकी एवं गैजेट्स
  • धार्मिक
  • स्वास्थ्य एवं सुंदरता
  • मनोरंजन
  • मौसम
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • विशेष
No Result
View All Result
  • होम
  • देश
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तरप्रदेश
  • अपराध
  • राजनीति
  • शिक्षा एवं रोजगार
  • तकनीकी एवं गैजेट्स
  • धार्मिक
  • स्वास्थ्य एवं सुंदरता
  • मनोरंजन
  • मौसम
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • विशेष
No Result
View All Result
Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar
No Result
View All Result

रायपुर क्षेत्र में जनसेवा केन्द्र में हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना के मास्टर माइंड दिलशाद सहित 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

BharatJan by BharatJan
17 March 2025
रायपुर क्षेत्र में जनसेवा केन्द्र में हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना के मास्टर माइंड दिलशाद सहित 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून: वादी अरूण पाल द्वारा 11-03-2025 को थाना रायपुर पर लिखित तहरीर दी गई कि उनका वाणी विहार भगत सिंह कालोनी में जनसेवा केन्द्र है, जहां से वह मनी ट्रांसफर का कार्य करते है। दिनांक 11-03-2025 को समय करीब 04ः00 बजे सांय 03 युवको द्वारा उनकी जनसेवा केन्द्र पर आकर उनसे तमंचे की नोक पर लगभग 02 लाख 50 हजार रू0 लूट लिये। प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना रायपुर पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना के दौरान वादी द्वारा भी घटना में लूटी गई रकम के 70 हज़ार ₹ होने की जानकारी दी गई थी।

दिनदहाड़े हुई लूट की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत घटना के अनावरण तथा उसमें शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास आने जाने वाले मार्गाे पर लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए फुटेजो से प्राप्त संदिग्ध व्यक्तियो के हुलिए से मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए उन्हें सक्रिय किया गया। साथ ही सर्विलांस के माध्यम से भी घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी एकत्रित की गई, इसके अतिरिक्त पूर्व में लूट की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों तथा हाल में जेल से रिहा/जमानत पर छूटे अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उनका भौतिक सत्यापन किया गया।

सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन तथा सर्विलांस के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम को उक्त घटना में बिजनौर के गिरोह के शामिल होने की जानकारी प्राप्त हुई तथा कुछ संदिग्ध मोबाइल नम्बर प्रकाश में आये, जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा जनसेवा केन्द्र के मालिक के परिचित एक व्यक्ति दिलशाद पुत्र शफीक को आवश्यक पूछताछ हेतु चन्दन नगर क्षेत्र से हिरासत में लिया गया, जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथियों के माध्यम से उक्त लूट की घटना को अजांम देने की जानकारी दी गई तथा बताया कि उक्त घटना में शामिल 02 अन्य अभियुक्त (1) साहिल तथा (2) कामिल घटना में लूटे गये माल में से अपना हिस्सा लेने आज बिजनौर से देहरादून आने वाले है।

उक्त सूचना पर अभियुक्तों की धर-पकड़ हेतु तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन कर सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अभियुक्तों की तलाश हेतु संघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। अभियुक्तों की तलाश के दौरान पुलिस टीम को दोनो अभियुक्तों के एक सफेद रंग की स्कूटी में ऋषिकेश से रानीपोखरी की ओर आने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर रानीपोखरी पुलिस द्वारा वीरपुर मोड पर चैकिंग के दौरान ऋषिकेश से आ रही सफेद रंग की स्कूटी को रूकने का इशारा किया गया, तो उक्त स्कूटी सवार दोनो व्यक्ति पुलिस टीम देखकर स्कूटी वापस मोडकर ऋषिकेश की ओर भाग गये, जिनका पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अभियुक्तों पुलिस से बचने के लिये मंशा देवी मन्दिर से पहले जंगल की ओर कच्चे रास्ते पर भागे, जहां थोडा आगे जाने के बाद स्कूटी पत्थरो पर फिसल गई तथा दोनो अभियुक्त जंगल की ओर भाग गये, जिनमें से 01 अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया, पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में किये गये जवाबी फायर में 01 अभियुक्त साहिल पुत्र यूनूस, निवासी मौहल्ला सासनगंज, थाना चॉदपुर, जिला बिजनौर के पैर तथा हाथ में गोली लग गई तथा दूसरा अभियुक्त अधेंरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

घायल अभियुक्त को पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा दूसरे अभियुक्त की तलाश हेतु सर्च अभियान चलाते हुए अभियुक्त कामिल पुत्र कय्यूम, निवासी मौहल्ला शासनगंज, थाना चॉदपुर, जिला बिजनौर को घटना स्थल से कुछ दूरी पर जंगल से गिरफ्तार किया गया। मुठभेड में घायल अभियुक्त के कब्जे से पुलिस टीम को चोरी की 01 स्कूटी, 01 देशी तंमचा तथा 04 जिंदा व 02 खोखा कारतूस बरामद हुए।

पूछताछ विवरण –

पूछताछ में घटना के मास्टर मांइड अभियुक्त दिलशाद द्वारा बताया गया कि वह वर्ष 2012 में देहरादून आया था तथा तब से ही चन्दननगर में किराये पर रहकर खाने पीने का होटल चला रहा है। 05 वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात वादी अरूण पाल के भाई मंजीत से हुई थी, जिसके द्वारा उसे 03 लाख रू0 का लोन दिलाने की बात कही थी तथा लोन के सिलसिले में अक्सर उसका मंजीत के जनसेवा केन्द्र में आना-जाना लगा रहता था। अभियुक्त साहिल तथा दिलशाद एक ही गावं के रहने वाले हैं तथा पूर्व से एक दूसरे के परिचित हैं। अभियुक्त दिलशाद को जानकारी थी कि मंजीत का लेन-देन का अच्छा कारोबार है तथा उसके जनसेवा केन्द्र में काफी नकदी रहती है, जिस पर दिलशाद द्वारा साहिल के साथ मिलकर मंजीत के जनसेवा केन्द्र में लूट की योजना बनाई तथा उक्त योजना के सम्बंध में साहिल ने अपने चाचा कामिल को बताया।

चूंकि साहिल के विरूद्ध दिल्ली में भी हत्या का अभियोग पंजीकृत था तथा उक्त अभियोग में वह अक्सर दिल्ली कोर्ट में पेशी पर आया-जाया करता था। इस दौरान कोर्ट में उसकी पहचान जहांगीरपुरी निवासी 02 अभियुक्तों मोहित तथा राहुल से हुई, जो अन्य अपराधों में पेशी पर कोर्ट में आते थे। अपनी इस योजना के सम्बन्ध में अभियुक्त साहिल द्वारा मोहित तथा राहुल को बताया तथा उन्हें भी जनसेवा केन्द्र में मोटा पैसा मिलने की बात बताते हुए अपने साथ योजना में शामिल कर लिया।

योजना के मुताबिक दिनांक 11-03-2025 को साहिल बिजनौर से तथा अभियुक्त मोहित तथा राहुल दिल्ली से आईएसबीटी देहरादून पहुंचे, जहाँ उनकी मुलाकात दिलशाद से हुई। आईएसबीटी से दिलशाद, मोहित को अपने साथ रेलवे स्टेशन तक लेकर आया, जहां मोहित द्वारा रेलवे स्टेशन के पास से ही घटना को अजांम देने के लिये 01 स्कूटी चोरी की तथा दोनो अभियुक्त अलग-अलग स्कूटियों से भगत सिंह कालोनी के पास पुल पर पहुंचे, जहां साहिल और राहुल उनका इंतजार कर रहे थे। उसके पश्चात अभियुक्त दिलशाद तीनों को मंजीत के जनसेवा केन्द्र की जानकारी देकर मौके से चला गया तथा तीनो अभियुक्तों द्वारा जनसेवा केन्द्र में जाकर मंजीत के भाई अरूण के साथ तंमचे की नोक पर लूट की घटना को अजांम दिया तथा मौके से अलग-अलग फरार हो गये। घटना में मिली 70 हजार रू0 की नकदी को अभियुक्तों द्वारा आपस में बांट लिया था, तथा अभियुक्त साहिल का हिस्सा दिलशाद के पास छोड दिया था। अभियुक्त कामिल को उक्त पूरी घटना की जानकारी थी तथा वह घटना के संबंध में किसी को न बताने के एवज में अपना हिस्सा लेने साहिल के साथ देहरादून आ रहा था, पर पुलिस द्वारा मुठभेड के दौरान दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये 02 अन्य अभियुक्तों राहुल और मोहित की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों को गैर प्रान्त रवाना किया गया है।

मुठभेड़ में घायल अभियुक्त साहिल के विरुद्ध दिल्ली में हत्या तथा बिजनौर में लूट के अभियोग पंजीकृत होना प्रकाश में आया है, जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है।

नोट :- घटना का अनावरण करने वाले पुलिस टीम को एसएसपी देहरादून द्वारा 25000/- ₹ के पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- साहिल पुत्र यूनूस, निवासी मौहल्ला सासनगंज, थाना चॉदपुर, जिला बिजनौर, उम्र 22 वर्ष (घायल)
2- मो0 दिलशाद पुत्र शफीक अहमद, निवासी ग्राम मसीद चॉदपुर, जिला बिजनौर, हाल पता- 110, चन्दननगर, थाना कोतवाली नगर देहरादून, उम्र 26 वर्ष
3- कामिल पुत्र कय्यूम, निवासी मौहल्ला सासनगंज, थाना चॉदपुर, जिला बिजनौर, उम्र 50 वर्ष

नाम पता वांछित अभियुक्त :-

1- मोहित निवासी जहांगीरपुरी, दिल्ली
2- राहुल निवासी जहांगीरपुरी, दिल्ली

आपराधिक इतिहास :-

अभियुक्त साहिल पुत्र यूनुस :-

1- मु0अ0सं0: 395/21 धारा: 379, 411 भादवि, थाना चांदपुर, बिजनौर
2- मु0अ0सं0: 302/20 धारा: 302, 307, 34 भादवि तथा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना मानसरोवर, दिल्ली

अभियुक्त कामिल पुत्र कयूम

1- मु0अ0सं0: 302/20 धारा: 302, 307, 34 भादवि तथा 25/27 आर्म्स एक्ट, थाना मानसरोवर, दिल्ली

बरामदगी :-

(1)- 25 हजार रू0 नकद,
(2)- 315 बोर, देशी तंमचा,
(3)- 04 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस
(4)- चोरी की स्कूटी संख्या यू0के0 07-बीई- 9706

पुलिस टीम :-

1- उ0नि0 प्रदीप नेगी, थानाध्यक्ष रायपुर
2- उ0नि0 विकेन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष रानीपोखरी,
3- उ0नि0 बिक्रम नेगी, थाना रानीपोखरी
4- उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल, थाना रायपुर
5- हे0का0 दीप प्रकाश ढौढियाल, थाना पटेलनगर
6- का0 करमजीत
7- का0 सन्तोष,
8- का0 चालक चौनपाल,
9- का0 रविन्द्र टम्टा,
10- का0 प्रदीप कुमार, थाना रायपुर
11- का0 विजय कुमार, थाना डालनवाला,
12- का0 प्रेम पंवार, थाना रायपुर

एस0ओ0जी0 देहात

1- निरीक्षक मुकेश त्यागी, प्रभारी एसओजी देहात
2- उ0नि0 कुन्दन राम
3- उ0नि0 दीपक धारीवाल
4- हे0का0 किरन कुमार
5- का0 नवनीत
6- का0 आशिष शर्मा
7- का0 ललित
8- का0 पंकज
9- का0 विपिन
10- का0 राहुल यादव
11- का0 नरेंद्र
12- का0 लोकेन्द्र

RelatedPosts

4 अप्रैल से यात्रा शुरू होने तक उत्तराखंड में 16 हज़ार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की गई: सचिव पशुपालन, अस्वस्थ घोड़े को यात्रा मार्ग में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी

4 अप्रैल से यात्रा शुरू होने तक उत्तराखंड में 16 हज़ार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की गई: सचिव पशुपालन, अस्वस्थ घोड़े को यात्रा मार्ग में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी

7 May 2025
उत्तराखंड में धर्मांतरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद जैसी गतिविधियों पर की जा रही है सख्त कार्रवाई – मुख्यमंत्री धामी

उत्तराखंड में धर्मांतरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद जैसी गतिविधियों पर की जा रही है सख्त कार्रवाई – मुख्यमंत्री धामी

7 May 2025
Previous Post

मुख्यमंत्री ने सरकारी अधिसूचनाओं में विक्रम संवत एवं हिन्दू माह के उल्लेख के दिए निर्देश

Next Post

सूबे के प्रत्येक ब्लॉक में बनेंगे कलस्टर विद्यालयः डॉ. धन सिंह रावत

BharatJan

BharatJan

Next Post
सूबे के प्रत्येक ब्लॉक में बनेंगे कलस्टर विद्यालयः डॉ. धन सिंह रावत

सूबे के प्रत्येक ब्लॉक में बनेंगे कलस्टर विद्यालयः डॉ. धन सिंह रावत

https://bharatjan.com/wp-content/uploads/2025/04/mdda-ad-video-.mp4
https://bharatjan.com/wp-content/uploads/2025/03/Video-National-Games-2025.mp4
No Result
View All Result

Recent Posts

  • 4 अप्रैल से यात्रा शुरू होने तक उत्तराखंड में 16 हज़ार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की गई: सचिव पशुपालन, अस्वस्थ घोड़े को यात्रा मार्ग में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी
  • उत्तराखंड में धर्मांतरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद जैसी गतिविधियों पर की जा रही है सख्त कार्रवाई – मुख्यमंत्री धामी
  • केंद्रीय गृह मंत्री के साथ आयोजित वर्चुअल बैठक के बाद सीएम धामी ने ली उच्चस्तरीय बैठक; चारधाम यात्रा, राष्ट्रीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई जाए- मुख्यमंत्री
  • राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मॉक ड्रिल की निगरानी, गृह सचिव और डीजीपी भी रहे मौजूद
  • वेड इन उत्तराखंड : त्रिजुगीनारायण में शादी के लिए दुनियाभर से आ रहे हैं जोड़े, इस साल अब तक 500 से अधिक शादियां हुईं

Browse by Category

  • अंतर्राष्ट्रीय
  • अपराध
  • उत्तरप्रदेश
  • उत्तराखण्ड
  • खेल
  • तकनीकी एवं गैजेट्स
  • देश
  • धार्मिक
  • मनोरंजन
  • मौसम
  • राजनीति
  • विशेष
  • शिक्षा एवं रोजगार
  • स्वास्थ्य एवं सुंदरता
  • Disclaimer
  • Privacy
  • Advertisement
  • Contact us

© 2023 Bharatjan News

No Result
View All Result
  • होम
  • देश
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तरप्रदेश
  • अपराध
  • राजनीति
  • शिक्षा एवं रोजगार
  • तकनीकी एवं गैजेट्स
  • धार्मिक
  • स्वास्थ्य एवं सुंदरता
  • मनोरंजन
  • मौसम
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • विशेष

© 2023 Bharatjan News