देहरादून (BharatJan): उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) की बची हुई परीक्षाओं की तिथि की घोषणा हो गई है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आज शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है। खासकर सोशल डिस्टेसिंग के लिए परीक्षा कक्षों की संख्या को जरूरत के अनुसार बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज 62 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल 1215, 11 मौतें
शिक्षा मंत्री ने बताया कि, आगामी 20 जून से 23 जून के बीच बोर्ड की (Uttarakhand Board) हाईस्कूल और इंटर की शेष परीक्षाओं को संपन्न कराया जाएगा। इससे पहले 19 जून तक सभी स्कूलों को सैनिटाइज कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें: देहरादून: शनिवार और रविवार को क्या रहेगा खुला, क्या बन्द; जाने..
ऐसे में अब जल्द विषयवार तिथियां घोषित की जायेंगी। ये परीक्षाएं भी पहले के ही परीक्षा सेंटर में आयोजित होंगी। साथ ही लॉकडाउन के दौरान जिन स्कूलों को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है, उनके निकट के किसी विद्यालय को परीक्षा सेंटर बनाया जाएगा। बता दें कि, लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड बोर्ड ने 23,24 और 25 मार्च की बोर्ड परीक्षा को टाल दिया था। वहीं परीक्षा के दौरान सभी शिक्षकों और विधार्थियों समेत अन्य कर्मियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा।