देहरादून: उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार चार जून को राज्य के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। पहाड़ी इलाकों में तेज गरज और चमक के साथ ओले भी गिर सकते हैं। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। दूसरी ओर पांच जून को प्रदेश के ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
केरल में दस्तक के बाद उत्तराखंड में इस साल मानसून सीजन में बारिश सामान्य से ज्यादा हो सकती है। अनुमान है कि उत्तराखंड में मानसून 21 जून के आसपास आ सकता है। इससे पहले प्री मानसून की बारिश का दौर चल रहा है। कई इलाकों में पांच जून को भारी बारिश और मैदानी क्षेत्रों में तेज रफ्तार से हवा चल सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, इन दिनों उत्तराखंड के पर्वतीय से लेकर मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। तापमान में भी कमी दर्ज की गई है। बुधवार की सुबह भी गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों के साथ ही मैदानी इलाकों में बादल छाए रहे।