देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार लगातार रोजगार पर फोकस कर रही है। प्रदेश में 24 हजार सरकारी पदों को भरने की घोषणा के साथ ही अब तक कई पदों पर विज्ञप्ति भी जारी हो चुकी है। इसके अलावा लगातार स्वरोजगार समेत अन्य तरह से बेरोजगारों को रोजगार देने की कोशिश हो रही है। वहीं कोरोना महामारी के कारण प्रदेश के अशासकीय स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक को भी सरकार हटाने जा रही है।
भर्ती प्रक्रिया से हटेगी रोक, जल्द भरे जाएंगे पद
अशासकीय स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि, अशासकीय स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक को जल्द हटाया जाएगा।
शिक्षा मंत्री के इस बयान से लम्बे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं में भी उम्मीद जगी है। वहीं अशासकीय स्कूलों में शिक्षकों और कार्मिकों के पद भरे जाने से इन स्कूलों के छात्रों की पढ़ाई पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
गेस्ट टीचरों की भी भर्ती होगी जल्द
उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों मेंं शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर 180 उत्कृष्ट विद्यालयों को शुरू कर दिया गया है। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से अटल उत्कृष्ट स्कूलों में नियुक्त भी की गई है। हालांकि अटल उत्कृष्ट स्कूलों में दूसरी काउंसलिंग के बाद भी कई शिक्षकों के पद खाली हैं, जिनको भरने को लेकर अब शिक्षा विभाग गेस्ट टीचरों का सहारा लेने जा रहा है। शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी का कहना है कि, विभाग की ओर से यह प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। हालांकि इस बात का कोई आंकड़ा उनके पास अभी नहीं है कि कितने पद अटल उत्कृष्ट स्कूलों में शिक्षकों के खाली हैं।
वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि, खाली पदों पर गेस्ट टीचरों की नियुक्ति करने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि, टॉप मेरिट वाले गेस्ट टीचरों को अटल उत्कृष्ट विद्यालय में तैनाती दी जाएगी। साथ ही अटल उत्कृष्ट विद्यालय में स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से आए शिक्षकों के आने से जिन माध्यमिक विद्यालय में पद खाली हुए हैं, उन जगहों पर भी गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की जाएगी।