देहरादून: लॉकडाउन के चलते कई लोग अपने घरों से बाहर अन्य क्षेत्रों में फंसे हैं। बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी करने के बाद अब फंसे लोग अब घर वापसी कर सकेंगे। इसके लिए उत्तराखंड ( uttarakhand ) सरकार ने भी तैयारी कर ली है।
ये भी पढ़ें: दुःखद ख़बर: दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन
देशभर में फंसे उत्तराखंडियों की घर वापसी को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए थे। वही आप मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, बाहरी प्रदेशों में फंसे उत्तराखंडवासियों की जल्द वापसी की तैयारी के निर्देश मुख्य सचिव को दिए हैं। मैं विश्वास दिलाता हूं, बाहर फंसा जो भी उत्तराखंडी अपने राज्य लौटना चाहता है, उसकी वापसी के उचित प्रबंध किए जाएंगे। इस लिंक पर अपना पंजीकरण करवायें।
https://dsclservices.in/uttarakhand-migrant-registration.php
ये भी पढ़ें: घर पहुंच सकेंगे सभी फंसे लोग, केन्द्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन्स