देहरादून: नगर निकाय चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहे हैं, सभी राजनीतिक पार्टियां जनता के बीच जाकर जनसंपर्क साध रही है। देहरादून से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने आज देहरादून के इंद्रा मार्केट में व्यापारियों से मुलाकात की और कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की।
मीडिया से बातचीत के दौरान वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा, पिछले 15 सालों से भाजपा का मेयर देहरदून में रहा है, लेकिन शहर की हालत बद से बदतर हो गई है। पानी की निकासी, सड़कों की स्थिति और गंदगी के हालत काफी खराब हो गए हैं। अगर आगामी चुनाव में कांग्रेस का मेयर बनेगा तो हम देहरादून के हालात सुधारेंगे।
पोखरियाल ने आगे कहा कि उन्हें मेयर बनने का मौका मिलता है, तो उनकी प्राथमिकता ढाई लाख पेड़ लगाने की होगी, जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके और शहर की खूबसूरती में वृद्धि हो। पोखरियाल का यह जनसंपर्क अभियान आगामी निकाय चुनाव के लिए सकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि फैसला जनता का है कि वो किसे मेयर की कुर्सी सौंपती है।