UKPSC Recruitment 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आज बुधवार को नई भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आयोग ने 445 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 20 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (UKPSC official website) www.psc.uk.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
Govt jobs in uttarakhand 2022: 445 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक सह कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर, कनिष्ठ सहायक सह कंप्यूटर ऑपरेटर (समूह ‘ग’) के कुल 445 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है।
UKPSC Junior Assistant Recruitment 2022: इन विभागों में भर्ती
शहरी विकास निदेशालय, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, लघु सिंचाई विभाग, अर्थ एवं संख्या विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, होमगार्ड विभाग, उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र, संभागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय, श्रम विभाग, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, कार्यालय जिलापूर्ति अधिकारी, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान, सेवायोजन विभाग, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग, डेयरी विकास विभाग, राज्य कर विभाग, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग और लेखा परीक्षा ऑडिट निदेशालय।
Eligibility for UKPSC: शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण अनिवार्य है। साथ ही कई पदों पर हिंदी अथवा अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षा (typing test) अनिवार्य है।
UKPSC age limit : आयु सीमा
इन पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2022 रखी गई है। वहीं आरक्षित श्रेणियों (reserved categories) को नियमानुसार अतिरिक्त छूट मिलेगी।
UKPSC Recruitment Fees: आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग, उत्तराखंड आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क लगभग 176 रुपए रखी गई है। इसके अलावा एससी और एसटी वर्ग के लिए करीब ₹86 शुल्क, उत्तराखंड शारीरिक दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए करीब ₹26 और उत्तराखंड के अनाथ बच्चों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
UKPSC Recruitment 2022: भर्ती चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए 2 घंटे की एक वस्तुनिष्ठ प्रकार लिखित परीक्षा (objective type written test) होगी। जिसके लिए अधिकतम 100 अंक निर्धारित हैं। गलत उत्तर के लिए एक चौथाई ऋणात्मक अंक (negative marking) दिया जाएगा। लिखित परीक्षा में रिक्त पदों के अनुसार निर्धारित अनुपात में सफल घोषित अभ्यर्थियों के लिए कंप्यूटर पर हिंदी टंकण परीक्षा तथा अंग्रेजी टंकण व कंप्यूटर संचालन (वैकल्पिक) के आधारभूत ज्ञान की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। हिंदी टाइपिंग में 4,000 की- डिप्रेशन प्रति घंटा की गति और अंग्रेजी टाइपिंग में 8,000 की – डिप्रेशन प्रति घंटा की गति अनिवार्य है। अंतिम मेरिट लिस्ट (final merit list) लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर ही तैयार की जाएगी।
UKPSC Recruitment official notification: यहां देखें आधिकारिक विज्ञापन
पूरा विज्ञापन देखने के लिए फाइल को ऊपर की तरफ स्क्रॉल करें:
UKPSC exam calendar 2022-23: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा कैलेंडर