कराची: पाकिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। कराची में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह प्लेन लाहौर से कराची आ रहा था। एयरपोर्ट से एक किलोमीटर की दूरी पर और लैंडिंग से करीब एक मिनट पहले प्लेन का इंजन फेल हो गया। उसमें आग लग गई और वह जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही क्रैश हो गया। प्लेन में 91 यात्री और 7 क्रू मेंबर में सवार थे।
PIA plane crashes near Karachi airport. Thoughts and prayers. pic.twitter.com/EbPnTvxGSd
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) May 22, 2020
हादसा इतना भयानक था कि, जिस कॉलोनी में जहाज गिरा वहां कई घरों और सड़क पर खड़े वाहनों में आग लग गई। विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कॉलनी में धुएं का गुबार देखा गया। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पाकिस्तान के स्वास्थ्य और जनसंख्या कल्याण मंत्री ने विमान दुर्घटना के बाद कराची के सभी बड़े अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया है।
अब तक 13 शव निकाले गए हैं। इनमें एक 5 साल का एक बच्चा और एक सीनियर जर्नलिस्ट अंसारी नकवी भी शामिल हैं। बैंक ऑफ पंजाब के प्रेसीडेंट जफर मसूद भी विमान में सवार थे, हालांकि वे सुरक्षित हैं।
वहीं, इस हादसे पर दुख जाहिर करते हुए पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के सीईओ एयर मार्शल अरशद मलिक ने कहा है कि, पायलट ने आखिरी बार कहा था कि इस एयरक्राफ्ट में कोई तकनीक खामी है। इसके बाद पालयट को विमान को रनवे पर लैंड कराने के लिए कहा गया, लेकिन पायलट ने एक और चक्कर लगाने की कोशिश की। हालांकि उसने ऐसा क्यों किया, इसकी जानकारी जांच के बाद ही मिलेगी।
— Azam Jamil اعظم (@AzamJamil53) May 22, 2020