देहरादून: आचार संहिता से पहले उत्तराखंड शासन में एक बार फिर से अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। हरीश चंद्र सेमवाल को आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह पहले ही आबकारी विभाग के सचिव भी हैं।
इसके अलावा राधा रतूड़ी से तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी को वापस ले लिया गया है।
वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “आचार संहिता लगने से कुछ समय पहले कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के दायित्व में घटोतरी करना या फेर बदल करना समझ से परे है और यह सामान्य नहीं है, बड़ा असामान्य सा मामला है कि जिसमें आबकारी जैसे विभाग का दायित्व ऐसे अधिकारी को सौंपा गया है, शायद सत्ता उनसे काम लेने में सहूलियत समझती हो और काम का अर्थ तो आप बहुत भली प्रकार जानते हैं। ये आचार संहिता लगने से पहले इस तरीके के परिवर्तन या इस तरीके के कुछ अदला-बदलियां सत्ता की नियति पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं!”