पौड़ी गढ़वाल: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल पी. रेणुका देवी के निर्देशन में आगामी धनतेरस एवं दीपावली पर्व के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और बाजारों में भीड़-भाड़ होने के दृष्टिगत जनपद के संवेदनशील थानों (पौड़ी, श्रीनगर एवं कोटद्वार) हेतु ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। जो कल 02 नवम्बर सुबह 09.00 बजे से 04 नवम्बर को सांय 04.00 बजे तक प्रभावी रहेगा:
कोतवाली पौड़ी:
- ऐजेन्सी चौक से अपर बाजार जाने हेतु वाहनों के लिये मार्ग पूर्णतः प्रवेश वर्जित रहेगा।
- श्रीनगर तिराहे से धारा रोड़ की तरफ जाने जाने वाले वाहनों के लिये मार्ग पूर्णतः प्रवेश वर्जित रहेगा।
- नगर पालिका तिराहे (ओडिटोरियम के ऊपर सड़क पर) से धारा रोड़ की तरफ जाने वाले वाहनों के लिये मार्ग पूर्णतः प्रवेश वर्जित रहेगा।
कोतवाली श्रीनगरः
- नगर पालिका तिराहा, काला रोड़, सम्राट होटल तिराहा, बांसवाड़ा तिराहे से मुख्य बाजार (गोला बाजार) की ओर जाने वाले वाहनों के लिये मार्ग पूर्णतः प्रवेश वर्जित रहेगा।
कोतवाली कोटद्वारः
- नजीबाबाद से आने वाले भारी वाहनों का डायवर्जन बालासौड़ तिराहे से देवी मन्दिर तिराहा, वेलाडाट चौराहा, डिग्री कॉलेज होते हुये बुद्धा पार्क से बद्रीनाथ मार्ग पर जायेगे।
- दुगड्डा की तरफ से आने वाले हल्के वाहन सिद्धबली तिराहे से कार्बेट होटल, रतनपुर, झूलापुल होते हुये कोटद्वार बस अड्डा आयेगे एवं भारी वाहन सिद्धबली तिराहे से बुद्धा पार्क, वेलाडाट चौराहा, देवी मन्दिर से वालासौड़ होते हुये कोड़िया की तरफ जायेगे।
- हल्के चौपहिया वाहन लाल बत्ती से मस्जिद तिराहा, पटेल मार्ग होते हुये पुराना आर0टी0ओ0 तिरहे से जायेगे।
- चिल्लरखाल कलालघाटी की और से आने वाले वाहन जिनको दुगड्डा की और जाना है उन्हें एसजीआरआर स्कूल तिराहा, वेलाडाट चौराहा से डिग्री कॉलेज होते हुये बुद्धा पार्क से बद्रीनाथ मार्ग पर जायेगे एवं कोडिया की तरफ जाने वाले वाहन देवी मन्दिर तिराहे से बालासौड़ की तरफ जायेगे।
- नजीबाबाद से आने वाली रोड़वेज की बसे कौड़िया पर ही सवारियों को उतारकर कौड़िया से ही वापस जायेगी।