देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 177 मामले सामने आए हैं, जबकि 03 संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में आज 243 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 2,101 रह गई है।
वहीं प्रदेशभर के निजी व सरकारी अस्पताल मरीजों की मौत के आंकड़े छिपाते रहे हैं। इसका खुलासा तब हो रहा है जब अस्पताल यह आंकड़े राज्य कोविड कंट्रोल रूम को भेज रहे हैं। आज प्रदेश में बैकलाग के तौर पर 218 मौत रिपोर्ट हुई हैं। विभाग ने अब संबंधित अस्पताल व जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को नोटिस जारी किया है। इससे पहले सरकार ने अस्पतालों को निर्देश जारी किए कि कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत से संबंधित सूचना उसी दिन अथवा दूसरे दिन दोपहर 12 बजे तक राज्य कंट्रोल रूप को भेजी जाए। अन्यथा संबंधित अधिकारी व अस्पताल के खिलाफ मुकदमा होगा।
आज कहां से मिले कितने बैकलॉग मामले:
- जिला अस्पताल पिथौरागढ़:47
- जिला अस्पताल बागेश्वर:12
- राजकीय दून मेडिकल कालेज:01
- सेना अस्पताल पिथौरागढ़:07
- साईं अस्पताल नैनीताल:08
- एसचीएच हल्द्वानी :02
- विनय विशाल हेल्थकेयर हरिद्वार:25
- अस्पताल से अलग मौत
- अल्मोड़ा:05
- पौड़ी गढ़वाल:08
प्रदेश में अब तक 3 लाख 40 हजार 255 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख 25 हजार 009 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7,316 लोगों की जान जा चुकी है।
वहीं आज 62,962 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
आज जिलेवार आंकड़े:
- अल्मोड़ा 29
- बागेश्वर 03
- चमोली 02
- चम्पावत 04
- देहरादून 73
- हरिद्वार 13
- नैनीताल 28
- पौड़ी 02
- पिथौरागढ़ 14
- रुद्रप्रयाग 01
- टिहरी 08
- उधमसिंह नगर 07
- उत्तरकाशी 10
वहीं प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के 495 मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 95 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 98 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।