स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार के अवसर पैदा करने और उन्हें आजीविका के साधन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने आज चाय विकास बोर्ड की बैठक ली। बैठक में उन्होंने चाय विकास बोर्ड का मुख्यालय ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में स्थापित करने के लिए चमोली के जिलाधिकारी को जमीन तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को बाज़ार उपलब्ध करवाने के लिए राज्य में 4 नई फैक्ट्रियां स्थापित करने के साथ ही चाय बागानों से उत्पादित हरी पत्तियों के न्यूनतम विक्रय मूल्य को निर्धारित करने के लिए एक समिति का गठन करने के भी निर्देश दिए।