चमोली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं। बीते कल केदारनाथ धाम के दर्शन के बाद आज वे बद्रीनाथ धाम पहुंचे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बद्रीनाथ आकर नारायण की पूजा अर्चना की। मंदिर में करीब 15 मिनट तक पूजा अर्चना करने के बाद योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र सिंह रावत सिंह द्वार से बाहर आ गए।
इसके बाद बदरीनाथ धाम में सीएम योगी को यूपी पर्यटन गेस्ट हाउस का शिलान्यास करना है। इससे पहले दोनों सीएम गौचर से हैलीकाप्टर से बद्रीनाथ पहुंचे। धाम में 11 करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह बनेगा। यह गेस्ट हाउस आधुनिक सुविधा से युक्त होगा। वर्ष 2018 में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा की थी। बता दें कि बीते कल केदारनाथ में जबरदस्त बर्फबारी के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आठ घंटे फंसे रहे थे।