टिहरी: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते रविवार को उत्तरकाशी में बस दुर्घटना में 26 लोगों की मौत ने जनमानस को झकझोर कर रख दिया, तो वहीं आज टिहरी में एक और सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि हादसे में तीन अन्य वाहन सवार घायल हो गए हैं. घायलों को पास के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, टिहरी जिले में भिलंगना ब्लॉक के घनसाली- घुत्तू मोटर मार्ग पर पौखार के पास एक यूटिलिटी वाहन खाई में गिर गया. सड़क से करीब पचास मीटर गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. घायलों को पिलखी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. चालक को हल्की चोट आई है.
सौड़ गांव जा रही इस यूटिलिटी में ओवरलोड था, यह वाहन पांच सीट में पास था लेकिन वाहन में 08 सवारी बैठाई गई थी. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
हादसे में मृतकों के नाम
- लक्ष्मी प्रसाद पुत्र ब्राह्मी दत्त निवासी ग्राम सौड़ उम्र लगभग 66 वर्ष
- प्रताप सिंह पुत्र भगवान सिंह उम्र 44 वर्ष
- गुणानंद पूर्व प्रधान पुत्र चिंतामणि उम्र 65 वर्ष
- बिहारी लाल पुत्र श्योला लाल उम्र लगभग 65 वर्ष
- हेमा देवी पत्नी चंद्र सिंह उम्र 50 वर्ष
हादसे में घायलों के नाम पता
- विजय राम विजय राम पुत्र केबल राम निवासी ग्राम सौड़.
- राजेंद्र सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम सौड़.
- बचन सिंह (चालक), निवासी ग्राम बुटवा थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल.