Chamoli
चमोली (BharatJan): वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा देश जंग लड़ रहा है। सभी लोग इस महामारी के खिलाफ अपना योगदान दे रहे हैं। वहीं पहाड़ी अंचलों में भी महिलाओं से लेकर युवाओं तक सभी इस संकट की घड़ी में मोर्चा संभाले हुए हैं। जहां पहाड़ की महिलाएं दानवीरता के रूप में पूरे देश मे जानी जा रहीं हैं तो वहीं युवा भी जागरूकता फैलाने से लेकर संक्रमण के रोकथाम में जुटे हैं।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड की शेष परीक्षाओं की तिथि घोषित, इस तारीख से होंगे पेपर
इसी क्रम में चमोली (Chamoli) जिले के विकासखण्ड देवाल में ‘देवाल यूथ क्लब’ (Dewal Youth Club) के युवा क्षेत्र को लगातार सेनिटाइज कर रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। साथ ही विक्रम नेगी व जीतेन्द्र बिष्ट की ये युवा टीम लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील कर रहे हैं। इसके अलावा धैर्य और संयम बरतने के साथ ही अनावश्यक आवाजाही ना करने का भी सन्देश दे रहे हैं।
Every weekend i used to go to see this website, as
i wish for enjoyment, for the reason that this this web page conations truly fastidious funny
information too.