कोटद्वार: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार के हमले का खतरा बढ़ रहा है। लगातार रिहायशी इलाकों में गुलदार की दस्तक से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
ताजा मामला बीरोंखाल ब्लॉक के मैठाणाघाट बाजार के पास का है। जहां ग्राम ग्वीन तल्ला में गांव के भीतर घुसे गुलदार ने दो बुजुर्ग महिलाओं पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों महिलाओं को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वीरोंखाल भेजा गया है। वहीं, यहां एक रेलिंग को पार करने के दौरान गुलदार की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर वीरोंखाल प्रखंड के अंतर्गत ग्राम ग्वील तल्ला में एक गुलदार घुस गया, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। इस दौरान गुलदार ने जतुली देवी पत्नी गोपाल सिंह और श्यामा देवी पत्नी रूद्र सिंह पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर किसी तरह दोनों महिलाओं को गुलदार के चंगुल से छुड़ाया। वन विभाग के अनुसार, गुलदार की उम्र ज्यादा थी और वो काफी बीमार भी थी, जिससे उसकी मौत हो गई।
लोगों के शोर शराबे की आवाज सुनकर गुलदार वहां से भागते समय एक रेलिंग में फंस गया। कुछ लोगों ने उस पर ईंट से भी वार किया, इसी दहशत में गुलदार की मौत हो गई। मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पहुंची और गुलदार के शव को कब्जे में लिया। वहीं गुलदार के हमले में गंभीर रूप से घायल दोनों महिलाओं को उपचार के लिए वीरोंखाल स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया।