देहरादून: पुलिस विभाग में करियर बनाने की चाह रखने वाले उत्तराखंड के युवाओं और रैंकर्स परीक्षा की इन्तजार करने वाले कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। पुलिस विभाग उपनिरीक्षक रैंकर्स परीक्षा फरवरी माह में सम्प्पन कराने तैयारी कर रहा है। इसके बाद सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।
गुरूवार को DGP अशोक कुमार की अध्यक्षता में प्रमोशन और सीधी भर्ती परीक्षा की कार्ययोजना के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) सचिव सन्तोष बडोनी, पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक पुष्पक ज्योति, पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक नीलेश आनन्द भरणे सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
DGP अशोक कुमार ने बताया कि बैठक में आपसी विचार विमर्श के बाद नागरिक पुलिस, अभिसूचना, सशस्त्र पुलिस एवं पीएसी संवर्ग के कर्मियों की उपनिरीक्षक रैंकर्स परीक्षा एवं प्रान्तीय योग्यता परीक्षा (मुख्य आरक्षी) को सम्भावित फरवरी माह के मध्य में आयोजित करने पर सहमति बनी। इसके पश्चात सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति बनी है।
उत्तराखंड समेत सभी न्यूज पाने के लिए जॉइन करें हमारा व्हाट्सएप (WhatsApp) ग्रुप, लिंक पर क्लिक करें.. Bharatjan News Whatsapp Group Link