देहरादून: अनलॉक-5 में उत्तराखंड रोडवेज की बसों को शुरू करने की अनुमति के बाद देशभर के विभिन्न शहरों के लिए सेवाएं शुरू की जा रही हैं। अब रोडवेज प्रबंधन ने जयपुर के लिए बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को हल्द्वानी बस अड्डे से दो बसें जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी। जयपुर के लिए हल्द्वानी से पहली बस शाम पांच और दूसरी साढ़े सात बजे रवाना होगी। ये दोनों बसें हल्द्वानी बस अड्डे से चलेंगी।
ये भी पढ़ें: VIDEO: उत्तराखंड की बेटी सृष्टि की फिल्म ‘एक था गांव’ इंडिया गोल्ड श्रेणी में शामिल
उत्तराखंड परिवहन निगम ने गढ़वाल के यात्रियों के लिए कोटद्वार से जयपुर के लिए सीधी बस सेवा की सौगात दी है। आज से ही कोटद्वार से जयपुर और ऋषिकेश के लिए भी सीधी बस सेवाएं शुरू करने जा रहा है। जयपुर वाली बस दिल्ली के आईएसबीटी न जाकर कालेखां और धौलाकुंआ होते हुए जाएगी। जयपुर की बस कोटद्वार बस अड्डे से 10:30 बजे दिल्ली होते हुए रवाना होगी। यह बस अगले दिन 1:35 जयपुर से कोटद्वार के लिए वापसी करेगी।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: अधिक किराया वसूलने वाले वाहन चालकों की खैर नही, यहां करें शिकायत
वहीं ऋषिकेश के लिए कोटद्वार से सुबह 8:00 बजे बस चलेगी, जो उसी दिन 12:30 बजे ऋषिकेश से कोटद्वार के लिए वापसी करेगी। इस तरह प्रदेश के भीतर और प्रदेश के बाहरी शहरों के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने से लोगों को सहूलियत मिलेगी।