देहरादून: उत्तराखंड में लम्बे समय बाद वन आरक्षियों (Forest Guard) को लेकर नियुक्ति आदेश जारी दिया गया है। साथ ही लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक (Assistant Conservator of Forests) परीक्षा 2019 की अंतिम सूची भी जारी कर दी।
प्रदेश में वन कर्मचारियों की कमी को पूरा करते हुए 999 वन आरक्षियों के आज नियुक्ति आदेश जारी किए गए। आपको बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की तरफ से इन वन आरक्षियों की प्रथम चयन सूची वन विभाग को आज प्रेषित की गई, जिसके क्रम में मुख्य वन संरक्षक की तरफ से 999 वन आरक्षियों को नियुक्ति आदेश जारी किया गया।
वन विभाग द्वारा आयोग को 1218 पदों का अधियाचन प्रेषित किया गया था, जिसमें पहली सूची आयोग द्वारा प्रस्तुत की गई है जबकि बाकी अभ्यर्थियों की भी सूची जल्द प्रेषित की जाएगी।
वन आरक्षी नियुक्ति की पहली सूची:
लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सहायक वन संरक्षक परीक्षा 2019 की अंतिम सूची जारी कर दी है। आयोग ने सहायक वन संरक्षक के 43 पदों के लिए अंतिम चयनित सूची जारी की है।
सहायक वन संरक्षक (Assistant Conservator of Forests) की अंतिम चयनित सूची
सहायक वन संरक्षक (ACF) परीक्षा 2019 की कट ऑफ:
ऐसे में अब वन विभाग में कर्मचारियों की चली आ रही कमी को काफी हद तक दूर कर दिया गया है। वन विभाग को वन आरक्षियों से लेकर सहायक वन संरक्षक मिल गए हैं।