रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां जिला मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर के पास एक महिला ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा ली। महिला के नदी में कूदने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम 5.41 बजे बेलणी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के पास एक महिला ने अलकनंदा नदी में छलांग लगाई। ये सारी घटना घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं, घटना की जानकारी आपदा कंट्रोल रूम को मिलने के बाद डीडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद महिला की खोजबीन शुरू की गई।