देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दर चिंताजनक स्तर से बढ़ती जा रही है। आमजन से लेकर तमाम नेता भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और उनका पुत्र भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
वहीं हरिद्वार जिला महिला अस्पताल में जांच के बाद 12 दिन का नवजात शिशु भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। महिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संदीप निगम ने बताया कि, चंडीघाट के निकट रहने वाला परिवार बच्चे को दिखाने अस्पताल लाए थे। जिसकी जांच करने पर वह बच्चा पॉजिटिव आ गया था। परिजनों को बच्चे को दून ले जाने के सलाह दी गयी थी। जिसके लिए 108 को भी बुला लिया गया था। लेकिन परिजन बच्चे को लेकर चले गए थे। जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गयी थी। जिससे स्वास्थ्य विभाग उसको ट्रेस कर इलाज मुहैया करा सके।
इसके अलावा ऋषिकेश में लक्ष्मणझूला घूमने आए 71 पर्यटक भी संक्रमित मिले हैं। यमकेश्वर ब्लॉक के नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार 71 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव आए है। ये लोग दिल्ली, गुजरात, यूपी समेत अन्य राज्यों के रहने वाले है। सभी वापस लौट चुके हैं। उन्हें ट्रेस किया जा रहा है।
रुड़की के आवास विकास निवासी कोविड पॉजिटिव सामाजिक कार्यकर्ता की आज मौत हो गई है। वह एक क्लब से जुड़े थे और लगातार गरीब बच्चों को शिक्षा आदि के क्षेत्र में मदद कर रहे थे। कुछ दिन पहले तबियत खराब होने पर उन्होंने कोविड जांच कराई थी। मंगलवार को उनकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी। बुधवार सुबह उनको सांस लेने में दिक्कत हुई थी। उनके बच्चे बाहर रहते हैं, सूचना पर उनका बेटा रुड़की पहुंचा है।
Recent Comments