टिहरी: जौनपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत द्वारगढ़ में क्वॉरेंटिन किया गया एक युवक प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा है। यहां ग्राम पंचायत द्वारागढ़ के आंगनबाड़ी केंद्र को क्वॉरेंटिन सेंटर (Quarantine Center) बनाया गया है, जिसमें प्रवासी युवक 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाटिन में रखा गया है। लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय, पानी, बिजली की सुविधा ना होने के कारण क्वॉरेंटिन किये गए युवक को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढें: उत्तराखंड लौटे प्रवासी ने क्वारंटाइन में शुरू किया ‘बीज बम अभियान’, बना चुके दस हजार बम
जहां एक ओर शासन-प्रशासन क्वॉरेंटिन सेंटरों में सुविधाएं देने का ढोंग रच रही है। तो वहीं द्वारगढ़ के आंगनवाड़ी केंद्र में व्याप्त असुविधा शासन-प्रशासन की पोल खोल रही है। क्वॉरेंटिन सेंटर (Quarantine Center) में रह रहे युवक को असुविधा में समय व्यतीत कर परेशानी में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।
क्वॉरेंटिन हुए युवक का कहना है कि, यहां ना तो बिजली है और ना ही पानी है और ना ही यहाँ पर शोचालय है। इससे यहां रहने में कई परेशानियां हो रही है। ऐसे में मूलभूत सुविधाओं के भाव में इतने दिनों तक कैसे यहाँ पर प्रवासी क्वॉरेंटिन रह पाएंगे।
भारतजन यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Discussion about this post