देहरादून: उत्तराखंड में देहरादून के मोहकमपुर में एक स्कूटी ट्रेन के नीचे आ गई, जिस कारण वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि, इस हादसे के दौरान स्कूटी सवार बच गया। लेकिन इससे ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, इसलिए ट्रेन को वहीं रोकना पड़ा। इस दौरान यात्रियों में हड़कंप की स्थिति रही। कई यात्री बीच में ही उतरकर अन्य वाहनों से अपने गंतव्य तक पहुंचे।
आपको बता दें कि, आज दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी ट्रेन हरिद्वार से देहरादून की ओर आ रही थी। यह ट्रेन 12:45 पर डोईवाला स्टेशन से गुजरी। यह ट्रेन हर्रावाला स्टेशन पार करने के बाद जब मोहकमपुर से गुजर रही थी तभी यह हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार जल्दबाजी में रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, जिस कारण स्कूटी चपेट में आ गई। हालांकि दौरान स्कूटी सवार हड़बड़ी में स्कूटी छोड़कर मौके से फरार हो गया। ट्रेन से टकराने के बाद दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी ट्रेन के इंजन के नीचे क्षतिग्रस्त स्कूटी फंस गई। रेलवे प्रोटक्शन फोर्स के अधिकारी स्कूटी के नंबर के आधार पर स्कूटी सवार का पता कर रहे हैं। इसके आधार पर रेलवे अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।