देहरादून: लॉक डाउन के बीच उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि, लॉकडाउन-3 के दौरान केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश के जिलों को तीन जों में बांटा गया है। प्रदेश के 10 जिले ग्रीन जोन में हैं। 4 मई से ग्रीन जोन में सभी तरह की एक्टिविटी सुचारू होगी, लेकिन रात 7 बजे से सुबह 7 बजे तक अनावश्यक बाहर निकलने पर प्रतिबन्ध रहेगा। जबकि रेड जोन में ग्रामीण इलाकों में एक्टिविटी रहेगी लेकिन रेड जोन के शहरी इलाकों में पाबंदियां जारी रहेंगी।
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में उत्तराखंड के 2 जवान शहीद, कोरोना संकट में भी पाक की नापाक हरकत
सभी सरकारी कार्यालय खुलेंगे। 55 साल से अधिक उम्र के कर्मचारियों को नहीं बुलाने के निर्देश दिए गये हैं। सचिवालय सुबह 9:30 से शाम 4 बजे तक खुलेगा। 50 प्रतिशत कर्मचारी ही ऑफिस बुलाये जायेंगे। जबकि, रेड और ओरेंज जोन में 33 प्रतिशत कर्मचारी ही ऑफिस बुलाए जायेंगे। शिक्षण संस्थानों में केवल अति आवश्यक कार्य के लिए ही आने के आदेश हुए हैं। 4 मई से दुकाने सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगे।
ये भी पढ़ें: चिंताजनक: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, 2,293 मामले, 71 मौत
अभी तक बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले 1 लाख 25 हज़ार लोगों ने पंजीकरण कराया है। साथ ही पंजीकरण की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य आपसी सहमती से लोगों को लाने और ले जाने की व्यवस्था कर रहे हैं। बाहरी राज्य से आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन किया जायेगा।
उत्तराखंड में 29 दिनों में कोरोना मामले दोगुना हो रहे हैं। आज ऊधमसिंह नगर में ट्रक ड्राईवर में कोरोना की पुष्टि हुई है।