देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज के बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में आज 317 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 555 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया। वहीं रिकवरी रेट 91.21 फीसदी है। वहीं अब भी 14,408 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
आज अल्मोड़ा में 06, बागेश्वर में 00, चमोली में 05, चम्पावत में 11, देहरादून 128, हरिद्वार 22, नैनीताल 48, पौड़ी में 12, रुद्रप्रयाग में 02, टिहरी में 12, उधमसिंहनगर में 08 और उत्तरकाशी में 38 नये मामले सामने आये हैं।
इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90,167 तक जा पहुंचा है। इनमे से 82,243 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 1,495 लोगों की मौत हो चुकी है। अब 5,256 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
प्रदेश में बनाये गये कन्टेनमेंट जोन:
उत्तराखंड समेत सभी न्यूज पाने के लिए जॉइन करें हमारा व्हाट्सएप (WhatsApp) ग्रुप, लिंक पर क्लिक करें.. Bharatjan News Whatsapp Group Link