ऋषिकेश: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां जेसीबी और पोकलैंड मशीन भूस्खलन की चपेट में आई गई। इस हादसे में ऑपरेटर समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुँची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कार्य शुरू किया। यह हादसा उस समय हुआ, जब ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क चौड़ीकरण कार्य में लगे कंपनी की इन मशीनों को उनके ऑपरेटर काम से वापस लेकर लौट रहे थे।
काम से वापस लौटते समय हुआ हादसा
राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, एमएमके कंपनी की जेसीबी और पोकलैंड मशीन अपना काम खत्म कर कौड़ियाला की ओर वापस आ रहे थे। इसी दौरान पहाड़ी से अत्यधिक मात्रा में स्लाइड आने के कारण दोनों मशीने सड़क से नीचे नदी की ओर गिर गए। हादसा सोमवार तड़के चार बजे हुआ। हादसे में तीनों लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में जेसीबी सवार ऑपरेटर प्रभात राजेश (32 वर्ष) पुत्र भजनलाल निवासी माजरा तारागढ़ तहसील पठानकोट गुरदासपुर पंजाब और पोकलैंड ऑपरेटर संजीव कुमार (40 वर्ष) पुत्र बृजभूषण निवासी माजरा ख्याला तहसील पठानकोट पंजाब शामिल हैं। तीसरे व्यक्ति की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
चट्टान काटकर निकाले गये शव
हादसे के सूचना पर मौके एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। दोनों मशीनें बुरी तरह चट्टाने के नीचे दब गई है। इनमें सवार तीन लोग चट्टान के नीचे दब गए। चट्टान के नीचे दबे शवों को निकलने में रेस्क्यू टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। किसी तरह चट्टान को काटकर टीम ने शवों को निकाला।
Madde bağımlılığı Dünya Sağlık Örgütünün, 11.
revizyonunu yayımladığı Uluslararası Hastalık Sınıflandırması El Kitabı’nda (ICD-11) madde kullanımına bağlı bozukluklar adı altında sınıflandırılmaktadır.
Vücuda girdiğinde davranışsal, ruhsal ve
beden üzerinde değişikliklere neden olan, bağımlılık yapabilen kimyasal maddelere
bağımlılık yapıcı.