देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण लगभग काबू में आने से अब प्रदेश में कहीं भी कंटेनमेंट जोन नहीं है। वर्तमान में प्रदेश के 13 जिलों में एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं है। अब पूरा प्रदेश ‘अनलॉक’ हो गया है। किसी भी स्थान पर अब लोगों की आवाजाही व अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध नहीं है।
उत्तराखंड में पिछले साल जून-जुलाई से कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने के कारण वायरस से बचाव के लिए कंटेनमेंट जोन बनाने शुरू कर दिए थे। जिलाधिकारी को संक्रमित मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री और संपर्क में आने वाले लोगों के आधार पर कंटेनमेंट जोन बनाने का अधिकार दिया गया था।
इसी क्रम में प्रदेश में 13 सितंबर को प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या लगभग 500 तक पहुंच गई थी। कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर बाकी सभी तरह की गतिविधियों और लोगों की आवाजाही पर रोक थी। संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटती गई। इस समय उत्तराखंड में कोरोना के केवल 1289 सक्रिय संक्रमित रह गये हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
उत्तराखंड समेत सभी न्यूज पाने के लिए जॉइन करें हमारा व्हाट्सएप (WhatsApp) ग्रुप, लिंक पर क्लिक करें.. Bharatjan News Whatsapp Group Link